Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। कक्षा 6, 9 और 11 के विभिन्न वर्गों में प्रवेश के लिए 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए परीक्षा दी है, इसके बाद स्क्रीनिंग कर सीट अनुसार उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसका सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव के कुशल प्रबंधन एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत को जाता है जिसके कारण यह विद्यालय वाराणसी जनपद में शीर्षस्थ हो पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें