मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 को प्रस्तावित वाराणसी प्रवास के निमित्त स्वच्छता अभियान आज पितरकुंडा वार्ड-86 के पौराणिक कुंड पर विधायक व पूर्व राज्य मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने किया। इस मौके पर  कार्यकर्ताओं के साथ कुंड से सटे मुहल्ले का निरीक्षण भी विधायक ने किया और समस्याओं को दूर को अधिकारी को निर्देशित किया।


इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय गोपाल गुप्ता, ओम प्रकाश शास्त्री, मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, वार्ड अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग सहित सम्मानित पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं एवं नगर-निगम से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

VKM Varanasi main ‘हमारी विरासत हमारा मान’ पर हुई प्रश्नोत्तरी व लघु नाट्य प्रतियोगिता

एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में...