बीएचयू में होमियोपैथी ओपीडी शुरू कराने का लिया जाएगा संकल्प
कोविड-19 के बाद हृदय, लीवर, कोलेस्ट्राल एवं किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ने के क्या कारण हैं? इसके निवारण में होमियोपैथ की क्या भूमिका है। इस मुद्दे पर डॉ. अर्पिता चटर्जी, (पूर्व चिकित्साधिकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) 13 अप्रैल को देंगी खास व्याख्यान। व्याख्यान में जुटेंगे डेढ़ हजार लोग।
Varanasi (dil India live). होमियोपैथ के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 270 वीं जयंती पर डाक्टर हैनिमैन के चित्र पर माल्यापर्ण कर काशी पत्रकार संघ के पराड़कर भवन में मनाई गई। आयोजन के दौरान होमियोपैथी डीलर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान आयोजित पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने बताया कि हैनिमैन जयंती का मुख्य आयोजन 13 अप्रैल रविवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक स्वतंत्रता भवन बीएचयू में होगा। हैनिमैन जयंती समारोह के अवसर पर स्वतन्त्रता भवन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभागार में उपस्थित समस्त होमियोपैथिक डीलर्स एवं चिकित्सक मानवता के कल्याण के लिये सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में होमियोपैथ की ओपीडी खोलवाने के लिये सामूहिक रूप से संकल्प लेगें। यह कार्यक्रम होमियोपैथ के क्षेत्र में गैर संस्था द्वारा आयोजित सबसे बड़ा इतिहास लिखेगा क्यों कि इस कार्यक्रम में डेढ़ हजार होमियोपैथिक डीलर्स एवं चिकित्सक उपस्थित रहेगें।
![]() |
डाक्टर हैनिमैन जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते लोग |
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि दूसरे सत्र में कोविड-19 के बाद हृदय, लीवर, कोलेस्ट्राल एवं किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ने के क्या कारण हैं? इसके निवारण में होमियोपैथ की क्या भूमिका है। इस पर डॉ० अर्पिता चटर्जी, पूर्व चिकित्साधिकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व्याख्यान देगी।
होमियोपैथ के लिए कार्य वालों का होगा सम्मान
होमियोपैथ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डीलरों एवं होमियोपैथ चिकित्सकों को वाराणसी होमियोपैथक डीलर्स ऐशोसिएशन वाराणसी एवं चन्दौली सम्मानित भी करेगा। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. आरके भाटिया करेंगे, मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र "दयालु" (आयुष मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उ.प्र.) अपने विचार को प्रकट करेंगे तथा अध्यक्षता प्रो. ओमशंकर (प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अंजली वाजपेई, (संकाय प्रमुख, शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) तथा वक्ताओं में डॉ. कृष्णकान्त शुक्ला (उ०प्र० गौरव सम्मान प्राप्त) एवं डॉ. अर्पिता चटर्जी विचार व्यक्त करेंगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रीतम सिंह (आईआईटी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) मंच पर उपस्थित रहेगें।
कार्यक्रम का संचालन वाराणसी होमियोपैथ डीलर्स ऐसोशियन वाराणसी एवं चन्दौली के अध्यक्ष गोपाल यादव करेगें। उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ. एके वर्मा, शशी प्रकाश वाष्र्णेय, हीरक मुख्यर्जी (ईस्टर्न होमियो एजेंसी), विवेक जायसवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सौरभ गुप्ता, धनश्याम गुप्ता, संजय ओझा, सुमित दूबे, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, वृजेश कसेरा, डॉ. पंकज गुप्ता एवं डॉ. ऋषि गांधी (आरोग्य होमियो) एवं रामबाबू रस्तोगी सहित करीब हजारों की संख्या में होनियोपैथ डीलर्स एवं चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें