गिद्दा व भांगड़ा डांस संग जमकर की मस्ती
Varanasi (dil India live). बैसाखी (Baisakhi 2025) पर महिलाओं ने खूब धमाल किया और जमकर मस्ती का इज़हार किया। बैसाखी के इस पावन पर्व पर पंजाबी परिधानों से सजी काशी प्रबुद्ध महिला मंच की सदस्यायों ने "आओ कुड़ियां गिद्दा पायें" के अन्तर्गत नूतन रंजन के निवास पर हर्षोल्लास के साथ ढोल की थाप पर पंजाबी गीत और गिददा डांस कर भरपूर आनंद उठाया। संस्थापिका अंजलि अग्रवाल ने कई गेम करवाएं व उपहार दिये।
इस मौके पर रेनू कैला ने सबका स्वागत किया। आयोजन में शोभा कपूर द्वारा बजाई ढोलकी की थाप पर ममता तिवारी, चंद्रा शर्मा, नीतू सिंह, रीता अग्रवाल, रीता कश्यप, लिपिका बोस व पूनम ने भांगड़ा व गिद्दा डांस कर सभी को मदहोश कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें