हजरत याकूब शहीद के दो दिनी उर्स में जुटे जायरीन, मांगी मन्नतें व मुराद
Varanasi (dil India live)। हज़रत याकूब शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह नगवां (लंका) का सालाना दो दिनी उर्स मुबारक मुल्क में अमन, मिल्लत व तरक्की की दुआओं संग सम्पन्न हो गया।
21 शव्वाल की रात 10 बजे गुस्ल मज़ार शरीफ के साथ शुरू हुए उर्स में दोनों मज़हब के लोगों ने हाजिरी लगाईं। मस्जिद हज़रत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि उर्स के दौरान आम आवाम के साथ ही स्थानीय पार्षद डा. रविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी लंका व नगवां चौकी प्रभारी ने भी उर्स का जायजा लिया और सारे इंतजाम की सराहना की।
उर्स में कुरान ख्वानी, कुल शरीफ, गुस्ल व चादरपोशी की रस्म में लोगों का हुजूम दूर दराज से उमड़ा हुआ था। उर्स के दौरान पूरा माहौल गंगा जमुनी तहज़ीब से लबरेज नज़र आया उर्स में आए हुए अकीदतमंद मन्नतें व मुराद के साथ ही कव्वाली के सुफियाना कलाम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें