रुद्रा बुद्धा एन्क्लेव का वार्षिक चुनाव सम्पन्न
F. Faruqui Babu
Varanasi (dil India live)। सोसाइटी रुद्रा बुद्धा एनक्लेव के प्रबंध समिति, वर्ष 2025-26 का चुनाव निर्विरोध चुनाव अधिकारी राम निवास यादव, धनंजय उपाध्याय, उज्जवल मिश्रा, के देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव मे अध्यक्ष कल्पना तिवारी जहां चुनी हुई वहीं उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व सचिव लाली देवी निर्वाचित हुई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नवीन कुमार के अतिरिक्त कार्य समिति सदस्यों में यशवंत पाल सिंह, रितेश गुप्ता, गोपाल शंकर राय, प्रियंका रघुवंशी, रेवा दबे, साधना पाण्डेय का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।
चुनाव अधिकारी के चुनाव परिणाम की घोषणा करते ही सोसाइटी के उपस्थित जनों ने माला पहनाकर कर निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। तथा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। ज्ञातव्य हो कि कल्पना तिवारी दूसरी बार अध्यक्ष बनी है। उपरोक्त जानकारी सोसाइटी मैनेजर आशीर्वाद सिंह ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें