मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'

 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र मंच ईको वॉइस के तत्वावधान में 'कृषि में आपूर्ति का बदलता व्यवहार' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एमए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अंश, आदर्श एवं स्कंध ने कहा कि कृषि में लागत बढ़ने से कृषि उत्पाद की कीमतों में बदलाव आ रहा है जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है। वहीं रौनक एवं रामदेव ने कृषि के उत्पादन पर कीमतों के अलावा  मौसम, कृषि की अन्य वस्तुओं की कीमतें, आगत, भूमि इत्यादि के प्रभाव को बताया। आनंद तिवारी एवं सौरभ द्वारा अर्थमितिय मॉडल के उपयोग से कृषि आपूर्ति की प्रक्रिया का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा शिवांगी, बिजया लक्ष्मी, सत्येन्द्र, राहुल, अनु, अजय सागर आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ, नंदिनी आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. शालिनी सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

'Maundy Thursday' 2025: प्रभु यीशु के अंतिम भोज्य का दिन

‘माउंडी थर्सडे’ को निभाई जायेगी परम्परा बिशप धोएंगे कल 12 शिष्यों के पैर  Varanasi (dil India live)। इन दिनों मसीही समुदाय ईसा मसीह के अंतिम...