डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र मंच ईको वॉइस के तत्वावधान में 'कृषि में आपूर्ति का बदलता व्यवहार' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एमए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अंश, आदर्श एवं स्कंध ने कहा कि कृषि में लागत बढ़ने से कृषि उत्पाद की कीमतों में बदलाव आ रहा है जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है। वहीं रौनक एवं रामदेव ने कृषि के उत्पादन पर कीमतों के अलावा मौसम, कृषि की अन्य वस्तुओं की कीमतें, आगत, भूमि इत्यादि के प्रभाव को बताया। आनंद तिवारी एवं सौरभ द्वारा अर्थमितिय मॉडल के उपयोग से कृषि आपूर्ति की प्रक्रिया का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा शिवांगी, बिजया लक्ष्मी, सत्येन्द्र, राहुल, अनु, अजय सागर आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ, नंदिनी आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. शालिनी सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें