मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

Banaras हम शर्मिंदा हैं...बहन बेटियों के साथ हो रही अश्लीलता के खिलाफ विपक्षी हुए एकजुट

सर्वदलीय मार्च निकाल कर पीएम के संसदीय कार्यालय में सौंपा ज्ञापन 



Varanasi (dil India live). काशी में बढ़ रहे बलात्कार, अवैध स्पा सेंटर, हुक्काबार के आड़ में बनारस की बहन बेटियों के साथ आये दिन हो रही अश्लीलता और अत्याचार के खिलाफ विपक्षी बनारस में एकजुट नज़र आएं। इन मुद्दों पर मंगलवार को सर्वदलीय मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर काशी के बदलते हालात से अवगत कराया गया व न्याय की मांग की गई।

इस मौके पर मुख्य रुप से, राधवेंद्र चौबे, अफसर खान, संजीव सिंह, हाजी तौफीक कुरेशी, सैय्यद फसाहत हुसैन बाबू, राजेन्द्र गुप्ता, सतनाम सिंह, विजय उपाध्याय,महफुज आलम मुन्ना, कुंवर सुरेश सिंह, वकील अन्सारी, वैभव त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, साजिद अन्सारी, चंचल शर्मा, शमशाद खान, हीरा लाल यादव, बबलू शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला, संतोष गुप्ता समेत सभी दलों के काफी संख्या में लोग पार्टी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: