सोमवार, 7 अप्रैल 2025

कंपोजिट स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अंक पत्र वितरण व विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न 

Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। कंपोजिट स्कूल जैतपुरा (कमलगढ़ा) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के वार्षिकोत्सव एवं अंक पत्र व निःशुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। साथ ही अब्दुल कयूम खान जो 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए उनका विदाई समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कन्द गुप्ता (खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वाराणसी) व विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार सिंह (SRG) व मनीषा प्रसाद ARP प्रभारी व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमजान अली रहे। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसके अलावा, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर चन्द्रमोहन, अनवार अहमद, मनोज कुमार सिंह, इफ्तेखार अहमद, हबीब अहमद, सविता यादव, जूही अंसारी,इक़बाल अहमद और अभिभावक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन लईक अहमद ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...