एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया
Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के क्लब एंटीक्विटी और थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस को मनाने के लिए विरासत प्रश्नोत्तरी और लघु नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के सेमिनार सभागार में किया गया। इन प्रतियोगिताओं का विषय ‘हमारी विरासत हमारा मान’ था।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डी ए वी पीजी कॉलेज, आर्य महिला पी जी कॉलेज, वसंता कॉलेज फॉर वीमेन राजघाट और वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में विभिन्न महाविद्यालयों की 9 टीमों ने भाग लिया जबकि लघु नाटक प्रतियोगिता में पांच टीमों की प्रतिभागिता रही। निर्णायक के रूप में डी ए वी पी जी कॉलेज से डॉ. ओमप्रकाश कुमार, वी सी डब्ल्यू, राजघाट से डॉ. सुशीला भारती और महिला महाविद्यालय से डॉ. स्वतंत्र सिंह उपस्थित रहे। विरासत प्रश्नोत्तरी में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर आरती चौधरी और डॉक्टर आरती कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने भारतीय विरासत के विभिन्न आयामों को जीवंत रूप देकर प्रभावपूर्ण संवाद स्थापित किया और इसके माध्यम से विरासतों के प्रति वर्तमान समाज की दृष्टि को बदलने का आवाह्न किया । इसके पूर्व, कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर शांता चटर्जी ने इतिहास और धरोहरों को मानवीय संस्कृति के लिए विशाल वृक्ष की जड़ों की तरह बताया जिसका संरक्षण करना हमारा सबसे महत्वपूर्ण दायित्व होना चाहिए। हर संवेदनशील समाज के लिए उसकी विरासत का मान उसके भविष्य का मार्ग बनाने वाला सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं के प्रति बधाई संदेश देते हुए ऐसे आयोजनों को विरासत जागरूकता के लिए बेहद प्रभावकारी बताया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर सुशीला भारती ने क्लब एंटीक्विटी और रंगमंच क्लब के प्रयासों की हार्दिक सराहना की। डॉ ओमप्रकाश कुमार ने सुमधुर गीत प्रस्तुति के माध्यम से भारत भारती की वंदना की । डॉ स्वतंत्र कुमार ने वसंत कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को उच्च स्तर के कार्यक्रमों और आयोजनों के लिए साधुवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को समाज के साथ जोड़कर जागरूकता के प्रयास को और अधिक व्यापक करने का सुझाव दिया। एम ए की छात्रा रिया कुमारी ने विरासत संरक्षण और भारतीय गरिमा पर आधारित अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य- गण उपस्थित रहे। मंच संचालन साक्षी शर्मा, ईशा कुमारी,साहिमा सिन्हा ने किया। साधना, सुनिधि, रिया, निकिता, दीपांजलि, प्रगति, वंशिका, वैशाली, श्रेया, अनुराधा, गरिमा, स्वाति आदि छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया । दोनों स्पर्धाओं में वसंत कन्या महाविद्यालय अव्वल रहा। अन्य महाविद्यालयों ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिताओं में जान फूँक दी। नाट्य प्रस्तुति में वसंता कॉलेज फॉर विमेन की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में दूसरा स्थान महिला महाविद्यालय की टीम को प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नैरंजना श्रीवास्तव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें