शनिवार, 26 अप्रैल 2025

St. Paul's Church सिगरा से निकला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले का ईसाई वर्ग ने किया विरोध




Varanasi (dil India live). आज शनिवार को St. Paul's Church सिगरा और ईसाई समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। 

कैंडल मार्च की शुरुआत पादरी सैम जोशुआ सिंह ने की इस दौरान उन्होंने देश में अमन और शांति की प्रभु यीशु से प्रार्थना की। उन्होंने शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना में हाथ उठाएं। श्रद्धांजलि और प्रार्थना के दौरान सेंट पाल चर्च स्थित क्रॉस पर लोगों ने कैंडल जलाकर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश की सुरक्षा, एकता पर भी पादरी सैम जोशुआ ने जोर दिया।


कैंडल मार्च सिगरा स्थित मिशन कंपाउंड से शुरू होकर सेंट पॉल चर्च में आकर समाप्त हुआ। इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। लोग हाथों में तरह तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल तिरंगा झंडा देश की एकता और अखंडता की ओर इशारा कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: