शनिवार, 12 अप्रैल 2025

Banaras Wale mishra ji पर जानलेवा हमला

SP Superimo अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा !

वाराणसी में सपा नेता बनारस वाले हरीश मिश्रा पर हमला हुआ, इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। अखिलेश यादव ने इस हमले की निंदा करते हुए यूपी सरकार पर कटाक्ष किया, कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट...


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से मशहूर सपा नेता हरीश मिश्रा पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। हमले में बुरी तरह घायल हरीश मिश्रा ने स्थानीय लोगो की मदद से दो हमलावरों को गिरफ़्तार कराया। मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में हरीश मिश्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर करणी सेना ऐसे जुड़े बताए जा रहे है।

हालांकि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछा तो उन्होंने खुद को करणी सेना से अपना कोई वास्ता नहीं बताया। बल्कि हमले के पीछे सोशल मीडिया पर हरीश मिश्रा के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर आक्रोश की बात कही। फिलहाल इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

देखिए क्या बोलें अखिलेश यादव 

सपा नेता पर हुए हमले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जहां जमकर हमला बोला। वही हमले की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सिगरा थाने पर पहुंच अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पास सपा नेता पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने बताया कि काशी विद्यापीठ के पास सपा नेता हरीश मिश्रा अपने आवास के बाहर किसी से फोन पर बात कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ और दोनों तरफ से मारपीट किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें उन्होंने खुद को करणी सेना का सदस्य नहीं बताया है। फिलहाल दोनों तरफ से तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही पुलिस हिरासत में लिए गए एक हमलावर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया, जिसमें वह हरीश मिश्रा के द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया पर मां करणी पर दिए बयानों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उनसे बात करने की बात कही और इस दौरान हरीश मिश्रा के द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया। वही एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर आया जिसमें सबसे पहले एक हमलावर आकर हरीश मिश्रा से बहस करता है और कुछ ही देर में उसके 5 से 6 की संख्या में सहयोगी आकर हरीश मिश्रा और उनके साथ मौजूद एक युवक पर हमला कर दिया। वही स्थानीय लोगो ने हरीश मिश्रा का बचाव करते हुए लाठी डंडे से हमलावरों पर धावा बोला, तो हमलावर फरार हो गए। वही स्थानीय लोगो ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

सपा मुखिया ने सरकार को घेरा, हमले की निंदा

सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा कि “समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।”

कोई टिप्पणी नहीं:

Varanasi में नमन गुप्ता 12 वीं के टॉपर

सानिया दूसरे और अंशिका तीसरे नंबर पर  89.63% परिणाम के साथ बनारस टॉप-3 में शुमार Varanasi (dil India live). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संच...