मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

ख्याल शैली की बंदिशों में सौंदर्य आधार के मुख्य बिंदुओं पर कराया ध्यान आकर्षित

कंठ संस्कार एवं रियाज तकनीक कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं में दिखा उत्साह 


Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित कंठ संस्कार एवं रियाज तकनीक आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर सीमा वर्मा द्वारा सर्वप्रथम अतिथि कलाकारों का स्वागत करते हुए पूर्व में सीखीं गई मूल बातों पर संक्षिप्त सार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की दूसरे दिन की रूपरेखा रखी गई।, इस मौके पर डॉ. पूनम वर्मा द्वारा आभासीय माध्यम से जुड़े विद्यार्थी के प्रश्न का समाधान किया गया। अतिथि वक्ता डॉ रामशंकर ने बड़ी सहजता से शुद्ध स्वरों द्वारा आवाज की स्थिरता, अलंकार, पलटों द्वारा गायकी में सौंदर्य, स्वाभाविक गायकी के अलंकरण पर चर्चा की। सुगम संगीत के परिप्रेक्षय में तार सप्तक में आवाज की स्थिरता पर भी अभ्यास के आयाम पर सौदाहरण मार्गदर्शन किया गया।

इसी कड़ी में आगे शास्त्रीय संगीत की खयाल शैली की बंदिशें में सौंदर्य आधार के मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया। स्वर एवं ताल सौंदर्य का उदाहरण देते हुए कलाकार वक्ता ने राग अलहैया बिलावल का आरोह अवरोह पकड़ एवं पर रामरंग जी की बंदिश गुरुचरणन चित धरिए मनवा एवं राग यमन में छोटा ख्याल तीन ताल आधारित बंदिश मोहे गागर न भरन देत  छात्राओं को सिखाई। कलाकार के साथ सौम्यकांति मुखर्जी ने सुंदर तबला संगति एवं इशान घोष ने तानपुरे पर संगत किया। कार्यक्रम ने महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक  एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने आशीर्वचन देकर सभी का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में  वाद्य और नृत्य शैली को लेकर भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने की प्रेरणा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Road accident रोकने के लिए जरूरी है हेलमेट पर लिखा हो Blood Group

जीवन बचाने की इस मुहिम में सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए-डॉ.अक्षय बत्रा Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्...