रविवार, 28 सितंबर 2025

Bunkar: ताकि sarkari yojana का मिल सके बुनकरों को लाभ

कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी का सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम


Varanasi (dil india live). कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 11 बजे वार्ड नंबर 63, जलालीपुर, सरैया, वाराणसी में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्तमान सभासद शबाना अंसारी, पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी, तथा सोसाइटी के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष वर्तिका शर्मा और सचिव सैफुल्लाह खान उपस्थित रहे।

सैफुल्लाह खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों खासकर बुनकर समाज के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।


कैंप में इन योजनाओं पर हुई चर्चा

  • सीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना
  • सीएम युवा सम्मान योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • छात्रवृत्ति योजना

इस अवसर पर वक्ताओं ने विशेष रूप से कहा कि अल्पसंख्यकों, बुनकर और अन्य वर्गों के के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित कराने हेतु जागरूक करना सोसाइटी की प्राथमिकता है। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि जो लोग, चाहे महिला हों या पुरुष, किसी भी प्रकार के कौशल (Skill) का काम जानते हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित और सहयोगित किया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर समाज की प्रगति में योगदान दे सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: