रविवार, 7 सितंबर 2025

DAV PG College Varanasi Main 33 शिक्षक-कर्मचारियों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर आर्य विद्या सभा, काशी ने आयोजित किया सम्मान समारोह

Varanasi (dil India live)। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मातृ संस्था आर्य विद्या सभा, काशी के संयोजकत्व में स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में डीएवी पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं नित्यानंद वेद महाविद्यालय के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन लाल, इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आर्य विद्या सभा के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सभी को शुभकामना दी।

 

इनका हुआ सम्मान 

डीएवी पीजी कॉलेज के उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल, प्रो. पूनम सिंह, प्रो. प्रशांत कश्यप, डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. आहूति सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. रामेंद्र सिंह, कुँवर शशांक शेखर, सुरजीत, नरेंद्र कुमार, प्रताप बहादुर सिंह, राम बाबू, दीपक श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सत्यजीत रावत, निरूपा राय, राम बहादुर शर्मा, रामानंद, संतोष कुमार। नित्यानंद वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद तिवारी के अलावा डीएवी इंटर कॉलेज के सविता चौरसिया, प्रद्योत रंजन दास, श्रवण कुमार मौर्य, प्रियम राय, राहुल सिंह सहित हरिओम, शिवलोचन, लक्ष्मण, चंद्रदेव मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। 


समाज को दिशा देता है शिक्षक

इस मौके पर प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति होता है जो समाज को दिशा देता है, भविष्य का निर्माण करता है। यह सम्मान समारोह सबके लिए प्रेरणादायक है, ताकि हम अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं डॉ. प्रियंका बहल ने किया। इस मौके पर समस्त विभागों के अध्यक्ष प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं: