सोमवार, 8 सितंबर 2025

Varanasi Main Global group का कार्यालय खुला

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने किया कार्यालय का उद्घाटन 




Varanasi (dil India live). ग्लोबल ग्रुप डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का कार्यालय पीसीएफ प्लाजा में सोमवार को खोला गया। इस कार्यालय का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर गुड्डू खां ने आए हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। गुड्डू खां ने कहा कि संस्था ईमानदारी और सच्चाई के साथ बिल्डिंग प्रोजेक्ट पूरा करेगी। काम इस तरह से किया जाएगा किसी को भी तकलीफ़ न हो और न ही किसी के साथ धोका हो। मार्केट में ग्लोबल ग्रुप एक सिंबल है उसकी एक पहचान है जो हमेशा कायम रहेगी। 

इस दौरान विधायक उदयलाल मौर्य, के टीवी के डायरेक्टर व एमएलसी उम्मीदवार पंकज सिंह (डब्लू राय), काशी वार्ता के संपादक सुनील सिंह, पत्रकार जावेद खान, जावेद सिद्दीकी, अतिक सिद्दीकी, जुनैद, निखिल सिंह, तौसीफ़, हरीश आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं: