शनिवार, 6 सितंबर 2025

Education: VKM Varanasi Main Teacher's day celebration

शैक्षणिक क्लब ‘साक्षी’ द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Varanasi (dil India live). दर्शन विभाग के शैक्षणिक क्लब ‘साक्षी’ द्वारा शिक्षक दिवस पर डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शनिवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक था ‘From Classroom to Rashtrapati Bhavan’ the journey of teacher to President’। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे दार्शनिक विमर्श एवं विद्वत महापुरूषों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण तथा व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा परास्नातक प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी एवं भूगोल इत्यादि की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन चांदनी कुमारी, सुरूचि झा एवं संयोजन महक सोनकर, संजना परमार द्वारा किया गया। प्रो. ममता मिश्रा, विभागाध्यक्ष, दर्शन विभाग ने छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डाॅ. मनोज कुमार सिंह, डाॅ. प्रतिमा सिंह,यशस्वी राय सहित अन्य विभागों के शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं: