नबी की नात से आज गुलज़ार होगी शब
कल निकलेगा रेवड़ी तालाब से जुलूसे मोहम्मदी
नबी की पैदाइश के जश्न में सजाया गया शहर
मोहम्मद रिजवान
Varanasi (dil India live)। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स.), आखिरी नबी थे। उनकी पैदाइश का जश्न मनाने को शहर तैयार हो गया है। जहां मस्जिद, मदरसा, घर, मुहल्ले रौशनी से जगमगा रहे हैं, वहीं कल जुमे की सुबह फजर की नमाज के बाद जुलूसे मोहम्मदी निकलेगा। जो रेवड़ी तालाब से होता हुआ विभिन्न रास्तों से होकर वापस बेनियाबाग में संपन्न होगा, हालांकि शहर काजी की सदारत में निकलने वाला जुलूस रेवड़ी तालाब से होता हुआ रेवड़ी तालाब में ही पहुंच कर दुआओं के साथ सम्पन्न होगा।
नबी की आमद की खुशी में डूबे लोग
नबी की पैदाइश की खुशी में इस बार भी खूबसूरत सजावट शहर भर में कराया गया है। जगह जगह जुलूस और तकरीर का आयोजन एक रबीउल अव्वल से ही शुरू हो गया है जो आज अपने शबाब पर होगा।
नबी की पैदाइश की पूर्व संध्या 4 सितंबर की रात गली मुहल्लों के साथ ही मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के बाद अंजुमनों का नातिया कलाम का मुकाबला होगा। अंजुमनों के मुकाबले से पूर्व मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी की बेनियाबाग के समीप तकरीर होगी। शकील अहमद बबलू ने बताया कि मरकज़ के जिम्मेदार साथियों ने गंगा जमुनी तहजीब के शहर में तमाम लोगों से पुरखुलूस गुज़ारिश की है कि इस यादगार जुलूस में शामिल हो कर शुकिया का मौका दें। कमेटी के लोगों ने प्रसाशनिक अधिकारियों से ये गुजारिश की है कि आज के दिन ट्रैफिक, सफाई एवं लाइट का मुकम्मल इन्तेजाम रखा जाये। जिससे इस यादगार जश्न को शानदार एवं खूबसूरत बनाया जा सके। बनारस के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व जिम्मेदार लोगों से तथा शहर के बुज़गों से गुज़ारिश की गई है कि इस जश्न में शामिल हो कर जुलूस को कामयाब बनायें। यौमुन्नबी कमेटी के सदर हाजी शकील अहमद बबलू अध्यक्ष, हाजी महमूद खान (महामंत्री) की अगुवाई में मो. अबरार खान, मो. इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कमाल, रेयाज़ अहमद नूर, मोदस्सिर अहमद, दिलशाद अहमद, सोहराब आलम, वारिस बब्लू, हाजी समर खान, हाजी राशीद, साजिद गुड्डू, राशिद सिद्दीकी, हाजी यासीन गुड्डू, हाजी एकबाल, तौकीर अहमद, फुर्कान खान, अज़हर आलम अज्जू, मारूफ अली आदि जुलूस में व्यवस्था संभाले रहेंगे।
अर्दली बाजार में सजावट
ऐसे ही अर्दली बाजार में भी खूबसूरत सजावट की गई है। कई सजावटी माडल सजाएं जा रहे हैं। आज रात व कल यहां दो दिन जलसा, नातिया मुशायरा होगा। ऐसे ही पक्की बाजार, पुलिस लाइन, कचहरी, लल्लापुरा, फातमान, पितर कुंडा, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, ककरमत्ता, पठानी टोला, कोयला बाजार, बड़ी बाजार, पीली कोठी, जलालीपुरा, सरैया, कोनिया, शक्कर तालाब व नक्कीघाट आदि इलाकों में खूबसूरत सजावट कराया गया है। हर तरफ नबी की आमद की अगुवाई करने लोग तैयार है।


.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें