समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी हुए एकजुट, किया संघर्ष का ऐलान
Varanasi (dil india live). वाराणसीमें रविवार को टेट की अनिवार्यता के मुद्दे पर समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए, और इस मुद्दे पर संघर्ष का न सिर्फ ऐलान किया बल्कि "टेट मुक्ति संयुक्त मोर्चा" का भी गठन किया गया।
इससे पहले कंपोजिट स्कूल अर्दली बाजार में टेट (TET) अनिवार्यता लागू होने से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों को टेट से मुक्ति के संदर्भ में एक विशाल ज्ञापन / चरणबद्ध आंदोलन के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की गई। बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि टेट की अनिवार्यता सम्बन्धी काले क़ानून के खिलाफ उक्त मोर्चा के नेतृत्व में निर्णायक संघर्ष होगा। इस क्रम में आंदोलन के प्रथम चरण में आगामी 20 सितंबर को समय 2.30 बजे वाराणसी जनपद के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकायें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाराणसी परिसर में एकत्र होकर वहां से एक भारी जलूस के रूप में प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री भारत साकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी वाराणसी को सौंपेंगे।
बैठक में दावा किया गया की किन्ही कारणों से उपस्थित न हो सकने वाले संगठनों के जनपदीय अध्यक्ष /मंत्री यथा, उ प्र महिला शिक्षक संघ, विशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफेयर शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित अन्य संगठनों ने अपनी सहमति व्यक्त की है तथा मोर्चा के साथ इस संघर्ष में तन -मन -धन से आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प दुहराया है और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण जनपद की भूमिका अहम् होने की सभी ने संकल्प लिया l
बैठक में जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ विनोद कुमार उपाध्याय, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सकलदेव सिंह, जिला महामंत्री मंत्री उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रविंद्र नाथ यादव, जिला मंत्री उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ डा. शैलेन्द्र बिक्रम सिंह, मंडल महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनोद कुमार सिंह, बी एन यादव (जिलामंत्री अटेंवा), सुरेश कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष t s c t), एहतेशामुल हक (जिलाध्यक्ष उर्दू बीटीसी शिक्षक संघ), राजीव सिंह (जिला संयुक्त मंत्री), शिवजतन यादव (जिला मंत्री), संतोष कुमार सिंह (अध्यक्ष सेवापुरी), शशिकांत दुबे (मंत्री सेवापुरी), राजेश कुमार सिंह (जिला कोषाध्यक्ष), डा. राजेश्वर सिंह (अध्यक्ष हरहुआ), संजय कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ हरहुआ), अजय कुमार श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), बृजेश कुमार यादव (t s c t), अमित कुमार सिंह (t s c t), अनन्त प्रकाश रस्तोगी (t s c t), मोहनलाल (मंत्री बड़ागांव), शैलेन्द्र कुमार पांडे (संयुक्त मंत्री), प्रशांत कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष (चिरईगांव), श्रीपति राम (संयुक्त मंत्री), जितेंद्र कुमार सिंह (अध्यक्ष चोलापुर), बाबूलाल (नगर अध्यक्ष) आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सकलदेव सिंह तथा संचालन रविन्द्र नाथ यादव ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें