शनिवार, 13 सितंबर 2025

VKM Varanasi Main राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हुआ व्याख्यान

आहार, पोषण पर हुआ व्याख्यान

पढ़ाई के साथ-साथ पोषण के प्रति जागरूक रहने पर दिया गया ज़ोर


Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अन्तर्गत  शनिवार (13.09.2025) को छात्राओं के लिए आहार एवं पोषण विषय पर व्याख्यान एवं डायट काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। सत्र के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ पोषण के प्रति भी जागरूक रहने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के फैकल्टी एवं स्टाफ द्वारा ” कुक स्मार्ट ईट स्मार्ट ” थीम के तहत तैयार किए गए रेसिपी का भी प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों में प्रोफेसर निहारिकाल लाल, प्रोफेसर संगीता देवड़िया, प्रोफेसर इंदु उपाध्याय, प्रोफेसर ममता मिश्रा, डाॅ. कल्पना आनंद, डाॅ. सपना भूषण, डाॅ. सुनीता दीक्षित, डाॅ. सिमरन, डाॅ. सुप्रिया सिंह, डाॅ. सरोज उपाध्याय एवं श्रीमती प्रविशा की सहभागिता रही। 



निर्णायक के तौर पर ओरियाना हाॅस्पिटल की मुख्य आहार विशेषज्ञ मंशा सिंह एवं प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कुकिंग कंपटीशन के विजेताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सुशोभित किया गया। काउंसलिंग कैंप के तहत मनसा एवं उनकी टीम के द्वारा काॅलेज की छात्राओं के पोषण स्तर का मूल्यांकन, शारीरिक भार एवं मापन एवं क्लीनिकल परीक्षण भी किया गया । कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. संगीता देवड़िया के संरक्षण एवं संयोजन डाॅ. गरिमा उपाध्याय एवं डाॅ. प्रियंका द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्यक्रम मे गैरशैक्षणिक कर्मचारी योगिता, पद्मा एवं सोनी का भी सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: