शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

UP-Varanasi Main में कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी का विशेष अभियान

'विश्वकर्मा' और 'युवा सम्मान' योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया रूबरू 

सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को सशक्त बनाने का लक्ष्य


Varanasi (dil india live).  कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने BLW Varanasi के कंदवा गांव में शुक्रवार को महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और वंचित वर्ग के लोगों को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराना था। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से विश्वकर्मा सम्मान योजना और युवा सम्मान योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर जोर दिया गया, ताकि योग्य ग्रामीण अपनी क्षमतानुसार लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान संस्था के मेम्बर्स ने ग्रामीणों के साथ सेल्फी भी ली।

​सोसाइटी की उपाध्यक्ष वर्तिका शर्मा, सचिव सैफुल्लाह खान, प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा पांडेय और सहायक चंद्रप्रकाश पांडे सहित कई प्रमुख पदाधिकारी इस अभियान की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों, विशेषकर उन लोगों से सीधा संवाद किया जिनके पास पारंपरिक शिल्प कौशल या कोई विशेष योग्यता है, लेकिन जानकारी के अभाव में वे अपनी क्षमता का सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत मिलने वाले कौशल विकास, आधुनिक उपकरण और वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार, युवाओं को युवा सम्मान योजना के माध्यम से स्वरोजगार और उद्यमशीलता के अवसरों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

​यह कार्यक्रम कंदवा गांव की निवासी रीना शर्मा के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेती हैं। इस स्थान का चुनाव इसलिए किया गया ताकि महिलाएं और अन्य ग्रामीण बिना किसी झिझक के जुड़ सकें और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।


​अभियान का मुख्य जोर इस बात पर था कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं जैसे स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा ऋण, कृषि सब्सिडी, महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाएं, विश्वकर्मा सम्मान योजना, युवा सम्मान योजना और आजीविका के अवसर ग्रामीण और कमजोर तबके तक पहुँचें। सोसाइटी का मानना है कि इन वर्गों में जागरूकता पैदा करना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे स्वयं आगे आकर इन योजनाओं से जुड़ें और उनका अधिकतम लाभ उठाएँ।

​सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया, "हमारा प्रयास सिर्फ जानकारी देना नहीं है, बल्कि लोगों के भीतर यह विश्वास पैदा करना है कि वे भी इन योजनाओं के हकदार हैं और सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषकर, विश्वकर्मा सम्मान योजना और युवा सम्मान योजना जैसी पहल उन लोगों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं जिनके पास कौशल है, लेकिन संसाधनों की कमी है। हम ऐसे लोगों को सक्रिय रूप से जोड़ना और उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं।"


अभियान में ग्रामीणों और विशेष रूप से महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी शंकाओं को दूर किया और योजनाओं के बारे में विस्तार से जाना। कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने संकल्प लिया है कि वे भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को जारी रखेंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे और अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: