बुधवार, 3 सितंबर 2025

Eid-e-zehra पर UP K Varanasi Main सजी महफिल

गूंजे कलाम, हुई नूरानी तकरीर हर तरफ छाई रही खुशियां


 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live).UP K Varanasi Main  9 रबीउल अव्वल पर Eid -e-zehara की महफ़िल सजाई गई। कर्बला के शहीदों का 2 माह 8 दिन का ग़म मनाने के बाद शिया हजरात ने ईदे ज़हरा की खुशियां पूरे जोश खरोश के साथ मनाई। शहर के विभिन्न इलाकों में ईद ज़हरा पर महफिलों का आयोजन किया गया। नए लिबास, खुशबू, नया रंग, फूलों से सजी हुई महफिलों में लोगों ने एक दूसरे को ईद जहरा की मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर अर्दली बाजार, दोषीपुरा, चौहट्टा लाल खाँ, दालमंडी, काली महल आदि क्षेत्रों में  शिया हजरात ने महफिल का आयोजन किया तथा ख़्वातीन ने भी महफिल सजाई।

 शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यह खुशियां हमारे चौथे इमाम इमाम जैनुल आबेदीन के लबों पर जब मुस्कुराहट बिखरी तो लोगों ने महफिलों को सजाकर इमाम हुसैन के कातिलों पर लानत भेजी और जनाब मुख्तार ने जिस प्रकार से इमाम हुसैन के कत्ल का बदला लिया जब इमाम हुसैन का कातिल शिम्र उनके बच्चे का कातिल हुरमुला जब इन सबों को मारा गया तो इमाम हुसैन के परिवार के लोगों ने भी खुशियांँ मनाई थी। इस खुशी को याद करते हुए हर साल की तरह इस साल भी ईद जहरा पर खुशियां मनाई गई। फरमान हैदर ने बताया कि 10 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक लगातार 7 दिनों तक यौमुन्नबी वीक यानी प्यारे नबी हजरत मोहम्मद  के जन्मदिवस की खुशियां मनाई जाएगी। इस साल कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इस साल पूरे विश्व में मोहम्मद साहब के 1500 साला विलादत का जश्न मनाया जा रहा है। पूरे मुल्क के साथ-साथ हमारे शहर बनारस में भी एक हफ्ते तक खुशियों का माहौल रहेगा और विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में महफिलों का आयोजन होता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: