मेरी काशी क्रिएटर पाठशाला में स्टूडेंट्स ने किया प्रतिभाग
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ट्रैवेल एवं टूरिज़्म विभाग के छात्र छात्राओं ने बुधवार को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित मेरी काशी क्रिएटर पाठशाला में प्रतिभाग किया। आयुक्त सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को स्टोरी टेलिंग ट्रेनिंग तथा कंटेंट क्रिएशन ट्रेनिंग प्रदान की गई। विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक रचनात्मकता से जुड़े नवीन दृष्टिकोण, व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव अर्जित किए। कार्यशाला में ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के समन्वयक डा. शशिकांत यादव, प्राध्यापक ज्योति मिश्रा एवं जया सहित 30 विद्यार्थी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें