आने वाला समय फिजियोथेरेपिस्ट के लिए उज्वल
डॉक्टर की चिकित्सा एवं दवा के साथ फिजियोथेरेपी बेहद आवश्यक
K.D. Abbasi
Kota (dil India live). विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितंबर के उपलक्ष्य में फिजियोथेरेपी के महत्व को उजागर करने और स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए फिजियो वॉक 2025 का आयोजन किया गया। इसमें शहर के फिजियोथेरेपिस्ट व उनसे जुड़े स्वास्थ्य प्रेरकों ने हिस्सा लिया। हाडौती फिजियोथेरेपिस्ट प्रोफेशनल की ओर से सुबह झालावाड रोड स्थिति आईएल चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास से जागरुकता दौड़ (फिजियो वॉक) का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना एवं डॉ. अशोक ने गुब्बारे उडाकर, दौड़ में शामिल लोगों को हरी झंडी दिखाई। डॉ. संगीता सक्सेना ने सम्बोधन में कहा कि कोटा के लोगों को फिटनेस के लिए जागरुक करें। आज के परिपेक्ष में चिकित्सकों के उपचार के बाद फिजियोथेरेपी का महत्व बढ गया है। डॉ. अशोक शारदा ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम हैं प्रत्येक मरीज को दवा के साथ उचित फिजियोथेरेपी मिले तो उसके परिणाम और भी अच्छे होते हैं। जैसे हमारी लाइफ स्टाइल बिगड़ती जा रही है, उम्र बढ़ती जा रही है, ऐसे में क्वालिटी फिजियोथेरेपी की आवश्यकता है। पहले डॉक्टर रेफर नहीं कर पाते थे , लेकिन अब बहुत सारे फिजियो स्पेशलिटी डेवलप हुए है और माइक्रो लेवल पर अच्छा काम हो रहा है, जिससे रिकवरी जल्दी हो रही है। यह मानव सेवा का भी अच्छा कार्य है।
वहीं डॉ. मामराज अग्रवाल ने कहा कि फिजियोथेरेपी का भविष्य उज्जवल है। पहले इसका महत्व नहीं था लेकिन अब इस विधा का महत्व बढता जा रहा है, आम आदमी और चिकित्सक भी जानता है कि फिजियोथेरेपी आवश्यक है। पेशेंट को बहुत फायदा होता है। डॉ. राकेश जिंदल ने कहा कि मेडिकल मे सभी विभागो मे महत्वपूर्ण हिस्सा है फिजियोथेरेपी विभाग, आपका रोल बहुत बडा हो गया है। फिजियोथेरेपिस्ट की काबिलियत, उसका वर्क ही मरीज को ठीक करने में कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की चिकित्सा एवं दवा के साथ फिजियोथेरेपी बेहद आवश्यक है। डॉ दीपेन्द्र राठौर डॉ. आफताब ,डॉ आयुष रोहिडा ने बताया कि इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम मे कोटा के फिजियोथेरेपी के स्थम्भ डॉ दिनेश शर्मा, डॉ डीआर मीणा, डॉ हर्ष राजदीप एवं डॉ जसविंदर सिंह ने भी अपना सहयोग दिया।
फिजियो वॉक 2025 से पूर्व जुम्बा का आयोजन किया गया जिसमें फिजियोथेपिस्ट, स्टूडेंट व परिजनों को फिट रहने का संदेश दिया गया। कोमल रेलवानी अपनी टीम के साथ डांस & जुम्बा कराया और जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसके तहत चम्बल गार्डन के सामने राजस्थान पेंशनर्स जिला शाखा में फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया ताकी पेंशनर्स सदस्य इसका लाभ ले सकें और बढ़ती उम्र में जीवन को बेहतर बना सकें। सायं को आयोजित कार्यक्रम में कोटा के भविष्य के फिजियो स्टूडेंट्स, आईबीबी, जय मीनेश यूनिवर्सिटी व कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के बच्चों के साथ मिलके हाड़ौती के सभी फिजियो ने संस्कृतिक कार्यक्रम, डॉ नवल किशोर शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भेट किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयूष समारिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कुलदीप माथुर एलबीएस डायरेक्टर रहे। सभी ने हौसला बढ़ाया और बताया सभी को ईमानदारी से अपने संपूर्ण ऊर्जा के साथ लगन से आज सारी दुनिया में फिजियोथैरेपी की खूबियां अपने कार्य और काबिलियत से बताए।
इस कार्यक्रम में डॉ राहिल इकबाल, डॉ. दीपक यादव, डॉ सुभाष आर्य, डॉ. सुबोध सोनी, डॉ. विनय खंडेलवाल, डॉ हेमंत नागर, डॉ चन्दन सैनी,डॉ शोभित शर्मा, डॉ नवीन नागर, मोहित मेहरा,डॉ हिमांशु शर्मा,डॉ मृदुला, डॉ. आकृति, डॉ रश्मि और डॉ जोया ने भी अपना सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें