शनिवार, 27 सितंबर 2025

Crime: Varanasi ki Varuna नदी में महिला ने कूदकर दी जान

कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया की रहने वाली है महिला

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil india live)। कैंट थाना क्षेत्र के फूलवरिया की रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह वरुणा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना सुबह करीब 10 बजे कोइल्हवा पुल के पास हुई। सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक हमराह मय फैंटम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों से जब शिनाख्त कराई गई तो मृतका की पहचान सविता देवी (40 वर्ष), पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासिनी पहलूपूरा, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: