अल्प समय में जनहितकारी गतिविधियों से मिली क्लब को सम्मान-श्रुति जैन
Varanasi (dil india live). रोटरी क्लब वाराणसी सार्थक को समाजहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए मंच से सम्मानित किया गया। सार्थक की अध्यक्ष श्रुति जैन ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि क्लब ने अल्प समय में अनेक जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की थी, जिनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, ज़रूरतमंदों के लिए सहयोग कार्य तथा सामाजिक उत्थान के विविध प्रयास प्रमुख हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सार्थक को यह सम्मान जिला गवर्नर डॉ. अशुतोष अग्रवाल एवं प्रख्यात भारतीय टीवी अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने कर-कमलों से प्रदान किया। यह सम्मान हमारे सभी सार्थक परिवार के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक है।
इनकी रही खास मौजूदगी
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रुति जैन, सचिव अक्षत जैन, कोषाध्यक्ष आभा साहू, जीएसआर अमर अग्रवाल के साथ ही साथ ही क्लब के सभी चार्टर सदस्यों ईशान मोहन, श्वेता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आकाश जायसवाल, विशाल जैन, गौरव भट्टाचार्य, अंकिता मौर्या, अनुभव मिश्रा व शलभ अग्रवाल आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रुति जैन, सचिव अक्षत जैन, कोषाध्यक्ष आभा साहू, जीएसआर अमर अग्रवाल के साथ ही साथ ही क्लब के सभी चार्टर सदस्यों ईशान मोहन, श्वेता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आकाश जायसवाल, विशाल जैन, गौरव भट्टाचार्य, अंकिता मौर्या, अनुभव मिश्रा व शलभ अग्रवाल आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें