शांति व सौहार्द की अपील, 5 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से निकलेगा जुलूसे मोहम्मदी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मिलें उलेमा अहले सुन्नत
सरफराज अहमद
Varanasi (dil India live). मरकज़ी दावत ए इस्लामी जुलूसे मोहम्मदी कमेटी के तत्वाधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी का परंपरागत जुलूस जो तकरीबन तीन दशक से पहले से उठता चला आ रहा है उसे अमन और शांति सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने को लेकर वाराणसी के ज़िलाधिकारी, व डीसीपी काशी जोन एडीसीपी काशी जोन और एसीपी कोतवाली से मिलकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पत्रक दिया गया ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान कहा गया कि 5 सितंबर को प्रातः 6: 30 बजे रेवाड़ी तालाब अज़हरी मैदान से जुलूस नबी पर दुरुदो सलाम पढ़ते हुए अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ बेनियाबाग के मैदान में समापन होगा। जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न इसके लिए आला अधिकारियों को पत्रक दिया गया।
पत्रक देने वालों में संस्था के सेक्रेटरी मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर क़ाज़ी ए शहर बनारस), उपसचिव हाजी अबू जफर, मुफ्ती अब्दुल हादी खान, (सदर मुफ्ती बोर्ड) व मोहम्मद आबिद सदस्य परवाज वेलफेयर सोसाइटी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें