रविवार, 7 सितंबर 2025

Ghalib Academy Delhi में डॉ. अज़हर व इरफान का सम्मान

देश के 50 शिक्षकों को मिला नेशनल उर्दू अवार्ड

चंदौली डायट के डॉ. अज़हर सईद और धानापुर ब्लाक के इरफान अली मंसूरी हुए सम्मानित 


New Delhi (dil India live). शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तत्वधान में हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों से चुन कर 50 शिक्षकों के शैक्षिक कार्यों एवं शिक्षा में उनके  उत्कृष्ट योगदान  के लिए उन्हें नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद चंदौली से डायट लेक्चरर डॉ अज़हर साईद और धानापुर ब्लाक के शिक्षक इरफान अली मंसूरी का भी चुनाव किया गया। डायट लेक्चरर डॉ. अजहर सईद ने आगामी 3 वर्षों में जनपद चंदौली में उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्हीं के माध्यम से जनपद चंदौली में पहली बार उर्दू शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ, भारत सरकार के अति महत्वपूर्ण योजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद चंदौली को निपुण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिक्षकों के शैक्षिक नवाचार एवं शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ उनके प्रशिक्षण में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। इरफान अली मंसूरी ने भी धानापुर ब्लॉक में एक शिक्षक के रूप में अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने शिक्षण संकुल में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया है। 


राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ पूरे देश में उर्दू भाषा के विकास में भूमिका निभाने वाले शिक्षकों प्रवक्ताओं एवं आचार्यों के योगदान को स्वीकारते हुए उन्हें गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित करती रही है। इस साल देश के विभिन्न हिस्सों से 50 उर्दू शिक्षकों का चुनाव करके उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। नेशनल उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वासिल अली चौधरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी शिक्षकों को मुबारकबाद देते हुए पूरी लगन के साथ उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर इब्राहिम अफसर, तनवीर अहमद, मारूफ अलम, इरशाद अहमद खुर्शीद अलम के अलावा दिल्ली और आसपास के शहरों से आए शिक्षकों की एक बड़ी संख्या कार्यक्रम में उपस्थित थी।





कोई टिप्पणी नहीं: