सतत जनसंख्या के प्रति जागरूकता बेहतर समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक-प्रो. रचना
Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में 01 सितम्बर 2025 को “सतत भविष्य के लिए सतत जनसंख्या” विषय पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सतत जनसंख्या के प्रति जागरूकता एक बेहतर समाज और सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को ऐसे सार्थक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना आनंद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार की अकादमिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को वैश्विक समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में दो प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता
समृद्धि श्रीवास्तव (बी.ए. द्वितीय वर्ष, पेंटिंग ऑनर्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पलक धाकड़ (बी.ए. तृतीय वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कल्याणी कुमारी (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) एवं सत्य शुभम (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन डाॅ. वर्षा सिंह, पेंटिंग विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय द्वारा किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
आकांक्षा गुप्ता (बी.ए. अंतिम वर्ष, मनोविज्ञान ऑनर्स) एवं अंशिका यादव (बी.ए. अंतिम वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान महिमा सोनकर (बी.ए. द्वितीय वर्ष, राजनीति विज्ञान ऑनर्स) एवं अदिति कुमारी (बी.ए. द्वितीय वर्ष, भूगोल ऑनर्स) को मिला जबकि तृतीय स्थान नितीशा सिंह (बी.ए. तृतीय वर्ष, समाजशास्त्र ऑनर्स) एवं निधि कुशवाहा (बी.ए. द्वितीय वर्ष, भूगोल ऑनर्स) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं प्रियांशु एवं प्रियंका द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विषय पर एक विशेष पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन मृणालजीत (एम.ए. अंतिम वर्ष, समाजशास्त्र) द्वारा प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कल्पना आनन्द द्वारा दिया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ. अखिलेश एवं डाॅ. सिमरन भी मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें