शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

Education: VKM Varanasi Main नव प्रवेशित छात्राओं के लिए हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

वीकेएम के गौरवपूर्ण शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों से नयी छात्राएं हुई परिचित

Varanasi (dil india live). वसन्त कन्या महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्त्वावधान में छात्रा सलाहकार एवं अनुशासन समिति द्वारा  सत्र  2025-26 में महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष कला, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय, अनुशासन सम्बन्धी एवं प्रशासनिक संरचना तथा छात्र गतिविधियों में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना था। 

इस दौरान प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने नवागतों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय के गौरवपूर्ण शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों से परिचित कराते हुए अपने व्यक्तित्व के समुचित विकास करने के लिए प्रेरित किया। छात्र सलाहकार डॉ.मंजू कुमारी ने महाविद्यालय की कार्यप्रणाली, अनुशासन व नीति तथा छात्र विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।इसके बाद डॉ. विजय कुमार ने पाठ्य विषय सम्बन्धी  जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस मौके पर डॉ.शुभ्रा सिन्हा ने महाविद्यालयीय छात्रवृत्तियों की जानकारी दी। 



आईक्यूएसी समन्वयक द्वय डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव एवं डॉ. शशिकला सहित प्रो.ममता मिश्रा, प्रो. पूनम पाण्डेय, प्रो. सीमा वर्मा, डॉ.सुमन सिंह, डॉ.सुनीता दीक्षित, डॉ.आरती कुमारी, डॉ. आरती चैधरी, डाॅ. पूनम वर्मा आदि प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

इसी के साथ एनी बेसेन्ट सभागार में ‘वैल्यू एडेड कोर्स’ के अन्तर्गत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र में जोड़े गये Understanding the Principles of Theosophy  पाठ्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 विभा सक्सेना ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की स्थापना में एनी बेसेन्ट की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं आधुनिकता के मध्य सामंजस्य के लिए ‘वैल्यू एडेड कोर्स’ की महत्ता को रूपायित किया। उन्होनेे थियोसाॅफी के तीन आधार स्तम्भ सेवा, अध्ययन और ध्यान के साथ थियोसाॅफिकल सोसाइटी के उद्देश्य, ‘मानवता की सेवा’ पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रतिमा सिंह एवं कोर्स की समन्वयक प्रो. ममता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं थियोसाॅफिकल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: