मंगलवार, 9 सितंबर 2025

UP K Varanasi Main मुख्य सचिव व DGP पहुंचे

पीएम के कार्यक्रम स्थल सहित अन्य स्थानों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने दी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil india live)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभारी मुख्य सचिव / अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने बाबतपुर एयरपोर्ट हैलीपैड व्यवस्था, द्विपक्षीय वार्ता स्थल होटल ताज और पुलिस लाइन हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एयरपोर्ट पर उन्होंने टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड का अवलोकन किया। ताज होटल में सभी अंतिम तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारी द्वय के समक्ष विस्तृत जानकारी दी। 


मुख्य सचिव व डीजीपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में डीजी शूट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में बने हेलीपैड का भी जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं: