मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के डायस पर अंजुमन फारूकिया अव्वल
बरकाते रसूल, गुलामे गौस-ए-पाक, रजाए मुस्तफा, मोजाहिद्दिन-ए-रसूल, सुन्नते रसूल को भी मिला इनाम
60 से ज्यादा अंजुमनों ने किया नातिया मुकाबले में शिरकत
F.farooqui Babu/shamsher alam
Varanasi (dil India live)। मरकजी यौमुन्नबी की ओर से Eid Miladunnabi पर रात भर चले नातिया मुकाबले का समापन सुबह हुआ जिसमें तकरीबन 60 से ज्यादा अंजुमनों ने हिस्सा लिया। इसमें अंजुमन फारूकिया भीखाशाह गली अव्वल रही। ऐसे ही अंजुमन बरकाते रसूल, अंजुमन गुलामे गौस-ए-पाक, अंजुमन रजाए मुस्तफा, अंजुमन मोजाहिद्दिन-ए-रसूल, अंजुमन सुन्नते रसूल भी बेहतरीन नातिया शायरी के लिए इनाम हासिल करने में कामयाब रही। ऐसे ही मिल्लत कमेटी की ओर से हुए नातिया मुकाबला में अंजुमन गौसिया नवाबगंज, अंजुमन गौस-ए-पाक नई सड़क, अंजुमन सलाहुद्दिन शेख सलीम फाटक, अंजुमन गुलमाने वारिस खजूर वाली मस्जिद, अंजुमन गरीब नवाज बगीचा हंकार टोला, अंजुमन पैगाम-ए-हुसैन खैराशबाद, अंजुमन सिराजुल इस्लाम छित्तनुपरा को इनामात से नवाजा गया।
जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न, अदा किया शुक्रिया
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूसे मोहम्मदी का तमाम शानदार जुलूस पूरे वाराणसी में बड़ी शिद्दत के साथ निकाला गया था। जिसमें जलालीपुरा वार्ड के सभी मोहल्लों जलालीपुरा, अमरपुर बटलोहिया, मढिया और सरैया से भी दर्जनों जुलूस निकाले गए जिसमे हजारों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए थे। सभी जुलूस के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने सभी अंजुमनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वह खुद जुलूस में शामिल हुए और जुलूस पास कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें