टीचर्स संग स्टूडेंट्स ने ली सेल्फी, की खरीदारी
Varanasi (dil india live). 15 अक्टूबर बुधवार को महिला अध्ययन प्रकोष्ठ 'उड़ान' (udaan) की इकाई अभ्युदय अर्न व्हाइल लर्न और युवा समिति (Earn While Learn and Youth Committee) द्वारा वसंत कन्या महाविद्यालय में दीपावली मेला (dipawali mela) का आयोजन किया गया। मेले में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों एवं सजावटी वस्तुओं, मेहंदी हस्त निर्मित वस्त्र, खिलौने आदि के स्टाल लगाएं थे। VKM Varanasi के Dipawali मेले में छात्राओं ने जमकर जहां मस्ती की वहीं टीचर्स संग Students ने Selfie ली और स्टाल से खरीदारी की।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें