गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

UP: Varanasi Main करवाचौथ का भव्य उत्सव

करवाचौथ उत्सव “सजना है मुझे सजना के लिए” धूमधाम से मनाया गया 


Varanasi (dil india live). Kashi (काशी) प्रबुद्ध महिला मंच द्वारा करवाचौथ का भव्य उत्सव “सजना है मुझे सजना के लिए” होटल करी लीफ़ में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने त्योहारों की शुभकामनाएं व करवाचौथ पर्व की बधाई देकर सभी को हमेशा सुहागन रहे की कामना की, जबकि संचालन एवं संयोजन की जिम्मेदारी प्रिया अग्रवाल, रीता अग्रवाल एवं ममता जायसवाल ने निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत से हुई, तत्पश्चात मंच की सदस्याओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। मंच की ओर से एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु सहयोग राशि भी एकत्र की गई, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य और भी सार्थक बन गया।

इस अवसर पर विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें “करवा क्वीन”रेनू कैला ,मेहंदी लगे हाथ” रीता अग्रवाल और “करवा थाल” अंजलि अग्रवाल को प्रतियोगिताओं की विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

सभी सदस्याएँ लाल परिधान में सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर पहुँचीं, जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्सवमय और मनमोहक बन गया। कार्यक्रम के दौरान कन्वीनर्स ने करवाचौथ व्रत कथा सुनाई, जिसे सभी ने श्रद्धापूर्वक सुना।

इनकी रही खास मौजूदगी 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेनू कैला, नीतू सिंह, ममता तिवारी, नूतन चंद्रा, शालिनी, गीता, पूनम कश्यप, ऋचा, लिपिका आदि सदस्याएँ उपस्थित थीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रेनू  कैला द्वारा किए जाने के साथ ही आयोजन का विधिवत समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: