करवाचौथ उत्सव “सजना है मुझे सजना के लिए” धूमधाम से मनाया गया
Varanasi (dil india live). Kashi (काशी) प्रबुद्ध महिला मंच द्वारा करवाचौथ का भव्य उत्सव “सजना है मुझे सजना के लिए” होटल करी लीफ़ में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने त्योहारों की शुभकामनाएं व करवाचौथ पर्व की बधाई देकर सभी को हमेशा सुहागन रहे की कामना की, जबकि संचालन एवं संयोजन की जिम्मेदारी प्रिया अग्रवाल, रीता अग्रवाल एवं ममता जायसवाल ने निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत से हुई, तत्पश्चात मंच की सदस्याओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। मंच की ओर से एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु सहयोग राशि भी एकत्र की गई, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य और भी सार्थक बन गया।
इस अवसर पर विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें “करवा क्वीन”रेनू कैला ,मेहंदी लगे हाथ” रीता अग्रवाल और “करवा थाल” अंजलि अग्रवाल को प्रतियोगिताओं की विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
सभी सदस्याएँ लाल परिधान में सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर पहुँचीं, जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्सवमय और मनमोहक बन गया। कार्यक्रम के दौरान कन्वीनर्स ने करवाचौथ व्रत कथा सुनाई, जिसे सभी ने श्रद्धापूर्वक सुना।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें