डीएम की पत्नी ने फीता काट कर उड़ाए कबूतर
Mohd Rizwan
Barabanki (dil India live). बाराबंकी (Barabanki) के sufi sant haji waris ali shah (सूफी संत हाजी वारिस अली शाह) की पावन धरती देवा शरीफ (dewa) में शुरू हुआ परंपरागत मेला इस बार भी अपने रंगारंग और भव्य आयोजन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मेले का जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की पत्नी शैलजा त्रिपाठी ने शेख हसन गेट पर फीता काटकर और कबूतर उड़ाकर भव्य उद्घाटन किया।
शहनाई की मधुर धुन और पीएसी बैंड की ताल से वातावरण और भी जीवंत हो उठा। मेले में कमेटी के पदाधिकारी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जैसे ही शैलजा त्रिपाठी ने फीता काटा, तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे स्थल को उत्साह से भर दिया। इसके बाद सभी अधिकारी और अतिथि पीएसी बैंड के साथ सांस्कृतिक पंडाल की ओर बढ़े, जहां मेला की रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शमां रौशन कर आगाज़ किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें