रविवार, 19 अक्टूबर 2025

31 October तक जमा कर दें हज की दूसरी किशत

इसरा के कैंप में अरकान संग भरवाया गया दूसरी किश्त का फार्म 


Varanasi (dil india live). इसरा (ISSRA) की ओर से स्पेशल हज कैम्प का एहतेमाम मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी की सरपरस्ती व मौलाना हसीन हबीबी की सदारत में Sunday को सम्पन्न हुआ। कैंप में हज 2026 में हज यात्रा पर जाने के लिए चयनित हज जायरीन की दूसरी किश्त जमा करने के लिए FEE TYPE-25 (Pay--in-Slip) फार्म ऑनलाइन व ऑफलाइन निःशुल्क भरवाया गया और हज व उमरह को लेकर आवश्यक शुरूआती जानकारी दी गई। जिसमें आरजी तौर पर चुने गये हज जायरीन को बताया गया कि एक हाजी को दूसरी किस्त 1 लाख 25,00 रूपया प्रति व्यक्ति 31.10.2025 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में अवश्य जमा करना है तथा Pay-in- Slip में हज कमेटी द्वारा जारी बैंक रिफरेन्स नम्बर अवश्य लिखें नहीं तो उनकी किश्त बैंक में जमा नहीं होगी। जमा की गई दूसरी किश्त Pay--in-Slip की एक कॉपी हज कमेटी लखनऊ के आफिस में जमा करें या डाक द्वारा भेजें। डाक द्वारा भेजने का पता-एक्सक्यूटिव आफिसर उ०प्र० हज कमेटी मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर, कानपुर रोड, लखनऊ 226008 है। 


इस कैम्प में पूर्वांचल के कई जिलों के लोगों ने FEE TYPE-25 फार्म (Pay--in-Slip) निःशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन भरवाया तथा हज के मुताल्लिक आवश्यक जानकारी हासिल की। इस मौके पर इसरा के सदस्य एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। शुक्रिया हाजी फारुख खां ने व स्वागत शाहरुख खान ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: