पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ
डाक टिकटों ने सरदार पटेल के योगदान को देश-विदेश में किया प्रसारित, निभाई अहम् भूमिका
Ahemdabad (dil india live). लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, 31 अक्टूबर को भारतीय डाक विभाग (indian postal department) द्वारा अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो व विचारों पर प्रकाश डाला एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ दिलाते हुये डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने कतव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अतुलनीय रही। उनका अद्वितीय योगदान और अटूट संकल्प सदैव हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। नव स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति सरदार पटेल की प्रतिबद्धता ने उन्हें "भारत के लौह पुरुष" की उपाधि दी वहीं आधुनिक अखिल भारतीय सेवा प्रणाली की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें "भारत के सिविल सेवकों के संरक्षक" के रूप में भी याद किया जाता है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम का संदेश देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, सिद्धांतों और राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों के माध्यम से भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को देश-विदेश में प्रसारित करने और युवाओं को जोड़ने में डाक विभाग की अहम् भूमिका रही है। इसी कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के एकता नगर में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। भारत रत्न, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती का यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक वारिस एम. वहोरा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी पूजा राठोर, सहायक लेखा अधिकारी चेतन सैन, राम स्वरूप मँगावा, सहायक अधीक्षक जीनेश पटेल, रमेश पटेल, रोनक शाह, डाक निरीक्षक योगेन्द्र राठोड़, आशीष पटेल, रवि रावत, साक्षी साहू, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें