सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

BLW M.D. ने कर्मशाला, चिकित्सालय एवं कर्मचारी कैंटीन का किया औचक निरीक्षण

दिव्यांगजन कर्मचारियों की सेवा भावना और समर्पण की हुई सराहना


F.farooqui/Santosh nagvanshi

Varanasi (dil india live). बनारस (Banaras) रेल इंजन कारखाना (work shop) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह (Naresh pal Singh) ने 13 अक्टूबर को कर्मशाला के विभिन्न Shops, BLW Central Hospital (केंद्रीय चिकित्सालय) तथा कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की संरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए लोको उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे साफ-सफाई कार्यों की भी सराहना की।


इसके उपरांत Naresh pal Singh ने कर्मचारी  कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में स्वयं भुगतान कर अपने सहयोगी  कर्मचारियों को चाय पिलाई और उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा बैठने की सुविधाओं का जायजा लिया। इस नेक पहल की सभी ने सराहना की।

महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने इसके बाद BLW केंद्रीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा बच्चा वार्ड, महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने चिकित्सालय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में हाल ही में स्थापित पूर्णतः स्वचालित बीपी ट्रैकर मशीन का स्वयं उपयोग करते हुए निरीक्षण किया तथा आधुनिक तकनीक के प्रयोग की सराहना की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक NP Singh ने एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिव्यांगजन कर्मचारियों की कार्य को विशेष रूप से देखा ।


उन्होंने सपना (महिला वार्ड), प्रीति (प्रयोगशाला), अनिल यादव (पुरुष वार्ड) एवं कुलदीप (रजिस्ट्रेशन कार्यालय) द्वारा निभाई जा रही मरीजों के डेटा एंट्री और प्रशासनिक कार्यों की सराहना की और इस पहल को BLW परिवार के लिए प्रेरणादायक बताया। महाप्रबंधक Naresh pal Singh ने कहा “दिव्यांगजन कर्मचारी शक्ति स्वरूप हैं। उनकी लगन और प्रतिबद्धता मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। हम उन्हें हर संभव अवसर और सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस प्रकार की पहल की पूरे BLW में विशेष रूप से चर्चा है और सभी ने इस कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर साकेत, डॉ. मधुलिका, डॉ. संतोष कुमार मौर्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: