फुटबॉलर सुजल ने प्रशिक्षक शादाब रज़ा से सीखी फुटबॉल की बारीकिया
Allahabad (dil india live). उत्तर प्रदेश फुटबॉल की अंडर-19 टीम जो श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) मे 06.10.2025 से 69 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल स्कूली चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है, मे प्रयागराज मण्डल के एकमात्र फुटबॉल खिलाडी सुजल अग्रहरी का चयन उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम हेतु उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया है, सुजल प्रशिक्षक शादाब रज़ा से फुटबॉल की बारीकिया सीखे है, इसके अलावा, सी ए वी इंटर कॉलेज के छात्र सुजल फुटबॉल प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह एवं अम्बर जायसवाल से भी ट्रेनिंग हासिल किये हैँ। प्रयागराज के गाड़ीवान टोला निवासी अजय अग्रहरी के पुत्र सुजल आर्थिक रूप से कमज़ोर होते हुए भी अपनी मेहनत और प्रयास के बल पर इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की टीम से अंडर-14 एवं अंडर -16 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे भी भाग ले चुके है। सुजल अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने कोच शादाब रज़ा को देते है, जिनके समुचित प्रयास से वह खेल के क्षेत्र मे आगे की ओर बढ़ रहे हैँ प्रयागराज के फुटबॉल खिलाड़ियों विशेषकर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नारायण जी गोपाल, सचिव मक़बूल अहमद, संयुक्त सचिव मो फ़ख्रुद्दीन व कबीर खान, योगेश चंद्र, फुटबॉल प्रशिक्षक शाहबाज़ अहमद, सी ए वी के प्रबंधक हनुमान उपाध्याय, प्रधानाचार्य मेजर कौशल कैलाश प्रसाद ,अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता ए बी खान आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाए दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें