भारतीय खेल प्राधिकरण के थे वरिष्ठ कोच, हार्ट अटैक से हुआ निधन
Varanasi (dil india live). Shiya jama Masjid के प्रवक्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ कोच हाजी सैयद फ़रमान हैदर का इंतक़ाल हो गया है। उनके निधन से पूरे शिया समाज के साथ ही सभी उनके चाहने वालों में अफसोस की लहर है। बीती रात हार्ट अटैक होने पर लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे सलमान हैदर ने बताया कि जुमा बाद दोपहर 2:30 बजे उनका जनाज़ा जेपी टावर, काली महल से दरगाह फातमान, लल्लापुरा ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
हरदिल अज़ीज़ थे फरमान हैदर
शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर हरदिल अज़ीज़, जिंदादिल इंसान थे। लोगों से प्यार और मोहब्बत से मिलना। एक दूसरे की इज्जत करना और सभी को साथ लेकर चलना उनकी दिनचर्या का जैसे हिस्सा हो। बिशप हाउस की इफ्तार पार्टी में अगर वो नज़र आते तो संकट मोचन मंदिर के महंत के साथ भी मंच साझा करते दिखाई देते। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों के साथ भी उनका याराना था तो विभिन्न मंच से वो शिया सुन्नी मतभेदों को दूर कर मिल्लत की वो दावत देते मौलाना कल्बे सादिक की मिल्लत की बातें सभी से वो शेयर किया करते थे। सैयद फरमान हैदर ने बनारस की अजादारी को दुनिया भर में मीडिया, खबरों के जरिए पहुंचाया।
25 साल की आयु में उनके बेटे इमरान हैदर का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था जिसके बाद से वो धर्म और सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेने लगे। आलम यह था कि उन्हें स्पोर्ट्स अधिकारी से ज्यादा लोग शिया आलीम के तौर पर जानने लगे। मोहर्रम के कई जुलूस उनकी ही अगुवाई में अगर निकलते थे तो नबी की पैदाइश पर वो यौमुननबी वीक सेलिब्रेट किया करते थे। लिखने के लिए तो बहुत कुछ है मगर आंखें उनके ग़म से नम है। फिर कभी तफसील से लिखा जाएगा सैयद फरमान हैदर की शख्सियत।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें