गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

Crime: UP K Varanasi में युवक की सिर कूचकर हत्या

जलालीपुरा में सरैया निवासी नौशाद का शव मिलने से फैली सनसनी

सीसीटीवी खंगाल रही स्थानीय पुलिस, कर रही जांच



 

Sarfaraj Ahmed 

Varanasi (dil india live)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से बना शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने उसकी शिनाख्त सरैया निवासी 28 वर्षीय नौशाद के रूप में की। ऐसा लग रहा था कि नौशाद की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या की गई है। आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन (DCP Kashi zone) गौरव वंशवाल और जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल इलाके को घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, जूते के निशान और ईंट-पत्थरों के टुकड़े बरामद किए। डीसीपी गौरव वंशवाल ने बताया कि हत्या से पहले Noshad की किसी युवक से झड़प हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द खुलासा किया जाएगा।

थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा के मुताबिक, हत्या नजदीक से की गई है और भारी वस्तु से सिर पर कई वार किए गए हैं। हत्या में प्रयुक्त वस्तु अभी तक बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नौशाद वहां कैसे पहुंचा और उसके साथ कौन था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नौशाद का पिछले कुछ दिनों से कुछ युवकों के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही। फिलहाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्या बोले एसओ जैतपुरा
Jaitpura SO (थानाध्यक्ष) ने बताया कि पोस्टमार्टम (Postmartam) रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं पुलिस इस हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अब देखना यह है कि इस पूरे प्रकरण में कौन कौन शामिल था और क्यों नौशाद की हत्या इतनी बेरहमी से की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: