SP Leader Shivpal Yadav को सिल्क की शाल पहना का किया स्वागत
आई सिल्क कैंटोंमेंट के हसनैन रज़ा ने किया अभिनंदन
सरफराज अहमद
Varanasi (dil india live)। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव (SP Leader Shivpal Yadav) का वाराणसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान हसनैन रज़ा ने आई सिल्क कैंटोंमेंट बंगला नंबर 46 में शिवपाल यादव को प्योर ज़री, सिल्क (Real zari Pure silk) की शाल पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिवपाल यादव ने उनका शुक्रिया अदा किया। हसनैन रज़ा ने बताया कि हैंडलूम, सिल्क साड़ी, शाल आदि हमेशा शिवपाल यादव जी के यहां उनके प्रतिष्ठान से ही जाती रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें