शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

BLW Varanasi Main सूर्य सरोवर व्रतियों के लिए तैयार

छठ पूजा से पहले 108 बार होगा हनुमान चालीसा का पाठ


F. farooqui/Santosh

Varanasi (dil india live)। आगामी 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले छठ समिति के कार्यक्रम की तैयारियां BLW में जोरों पर है। बरेका स्थित सूर्य सरोवर (Surya Sarowar) पर छठ पूजा के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। सरोवर के चारों तरफ झालरों से आकर्षक सजावट होगी। छठ पूजा के दौरान सूर्य सरोवर पर हर वर्ष काफी भीड़ होती है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पास का प्रबंध किया गया है।

समिति ने आयोजन स्थल पर व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था की है। घाटों और सीढ़ियों की सफाई के साथ ही रंग-रोगन का कार्य भी हो रहा है। कुंड में पूरी तरह से पानी भरा जाएगा। सरोवर के चारो तरफ व्रती महिलाओं के लिए 22 चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। सरोवर में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाये गए है। समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर ओझा ने कार्यक्रम की लिस्ट पर रौशनी डाली। बताया कि 27 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भक्तिमय माहौल के बीच भजनों का आनंद लिया जा सकेगा। रात्रि में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा। अगले दिन 28 अक्टूबर को सुंदरकांड का पाठ होगा। 


श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था 

समिति के महामंत्री अजय कुमार ने जानकारी दी कि छठ पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था तीन स्थानों पर की जाएगी। श्रद्धालु अपने वाहनों को बरेका इंटर कॉलेज मैदान, बरेका पुलिस चौकी के सामने वाली कॉलोनी और बाल निकेतन स्कूल के पास पार्क कर सकेंगे। पार्किंग की इस व्यवस्था से यहां तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सात नवम्बर को होगी छठ की शुरुआत 
इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से रातभर जगह जगह निःशुल्क चाय के स्टाल भी लगाए जाएंगे। वहीं सात नवम्बर को बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के सायंकालीन अर्घ्य के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: