कार्यालयों एवं रेलवे ट्रैक्स की गहन सफाई के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान
F.farooqui/Santosh nagvanshi
Varanasi (dil india live). रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी /मुख्यालय एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी /कर्मशाला के कार्यालयों में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम बरेका के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कार्यालय परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यावरणअनुकूल बनाने पर विशेष बल दिया गया।
स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी /मुख्यालय एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी /कर्मशाला के कार्यालयों में साफ सफाई और व्यवस्थित रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड्स का उचित प्रबंधन, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर का निस्तारण, स्थान प्रबंधन और कार्यालयों का सौंदर्यीकरण, स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम ने न केवल दैनिक कार्यक्षमता को बढ़ावा दिया, बल्कि संसाधनों के कुशल उपयोग और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दिया।
एक अन्य कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत बरेका कारखाना परिसर के बाहर स्थित रेलवे ट्रैक्स की गहन सफाई के साथ एक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान सिविल विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक्स और आसपास के क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने वाली गतिविधियों में सक्रिय रूप से योगदान किया।
यह अभियान बरेका के कर्मचारियों और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बरेका का यह प्रयास रेल मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वच्छता, सुरक्षा और दक्षता को बढ़ावा देगा।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें