BLW Varanasi Main स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण का आगाज़
संरक्षा विभाग में स्वच्छता अभियान हुआ शुरू
F. Farooqui Babu/Santosh
Varanasi (dil india live). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के द्वितीय चरण (कार्यान्वयन चरण: 02 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) के तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 03 अक्टूबर 2025 को, स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे के नेतृत्व मे संरक्षा विभाग में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कार्यालय की गहन सफाई की गई, जिसमें पुराने रिकॉर्ड, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाया गया। स्वच्छता के इस प्रयास ने न केवल कार्यक्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाया, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस अभियान में संरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई।
स्पेशल कैम्पेन 5 .0 के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों के कार्यालयों में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को साफ-सुथरा रखना और जनता के लिए उनके अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें