शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

Education: VKM Varanasi की NSS ईकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

छात्राओं को रक्तदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए किया प्रेरित 



Varanasi (dil india live) वसंत कन्या महाविद्यालय (VKM), कमच्छा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई चतुर्थ  की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को  पूर्वाह्न 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा की भावना, मानवता के प्रति समर्पण तथा रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान को “महान दान” बताया और छात्राओं को इस सामाजिक कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया 

इसके पश्चात रजनी गुप्ता, काउंसलर, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय (BHU) ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल किसी अन्य के जीवन को बचाता है बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने छात्राओं को रक्तदान की प्रक्रिया, सुरक्षा एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की चिकित्सा टीम में बाबूनंदन यादव – मेडिकल ऑफिसर, रमेश यादव – नर्सिंग ऑफिसर, बृजेश मौर्य – लैब टेक्नीशियन, रजनी गुप्ता – काउंसलर आदि मौजूद थे। इन सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल संचालन हुआ। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा योग्य दाताओं से रक्त संग्रह किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके निर्देशन में एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।



शिविर में लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें अनेक छात्राओं ने पहली बार रक्तदान (Blood donate) किया। कॉलेज परिसर में सेवा, उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। शिविर के समापन पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों, चिकित्सा टीम, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। यह एक दिवसीय रक्तदान शिविर अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा। वसंत कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने “स्वयं के लिए नहीं, समाज के लिए” के आदर्श को वास्तविक रूप में चरितार्थ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: