उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और समानता लाने में NEP कारगर - डॉ. आशुतोष
Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) में आइक्यूएसी (IQAC) के तत्वावधान में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव (PN Singh Yadav) मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, (BHU) आईएमएस (IMS) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मोहन ने एनईपी को लेकर छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि एनईपी उच्च शिक्षा की पहुँच को बढ़ाने, कला, सामाजिक विज्ञान और मानविकी को इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस के बराबर महत्व दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा में उच्च गुणवत्ता को बढ़ाने और समाज मे सबके लिए शिक्षा सुलभ हो सके इस पर भी ध्यान दिया गया है।
डॉ. मोहन ने कहा कि सरकार एनईपी के माध्यम से छात्रों के प्रति अध्यापकों की जवाबदेही भी तय कर रही है। वहीं विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाने में खासा ध्यान दिया गया है। सरकार का फोकस इंटर्नशिप पर भी है ताकि विद्यार्थी अध्ययन के समय ही व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि 7.5 सीजीपीए (CGPA) वाले दस फीसदी छात्रों को चार वर्षीय स्नातक के बाद सीधे पीएचडी में प्रवेश की योग्यता भी प्रदान करेगी।
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए तैयार किया गया मसौदा है। जब युवा रचनात्मक विधा में क्रियाशील होंगे तो राष्ट्र, समाज और व्यक्तिगत तीनो का विकास संभव होगा।
प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष मोहन को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। संचालन आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन स्वागत उपाचार्य प्रो.राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शान्तनु सौरभ ने दिया। इस मौके पर समस्त विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक एवं नवप्रवेशी छात्र- छात्राएं शामिल रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें