Education: खुद को मानसिक बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं- प्रो. रचना श्रीवास्तव
Additional Deputy Commissioner Of Police ने "मिशन शक्ति" पर डाली रौशनी
महिला आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान पर दिया खास जोर
Varanasi (dil India live). महिला अध्ययन प्रकोष्ठ उड़ान और युवा समिति (youth society) द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। program में मुख्य अतिथि Adcp Namrata Srivastava (ए डी सी पी नम्रता श्रीवास्तव) उपस्थित थी। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरोज उपाध्याय (dr. Saroj upadhyay) एवं उड़ान की संयोजिका डॉक्टर अनुराधा बापुली ने किया। प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव (pr. rachna Srivastava) ने स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में महिला सुरक्षा और जागरूकता पर बात करना बहुत समीचीन है। आप सभी अपने आपको मानसिक बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं। आप सभी आत्म निर्भर बनें।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत के साथ एनी बेसेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत वाराणसी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, Additional Deputy Commissioner Of Police (एडीसीपी) ने "मिशन शक्ति" विषय के अंतर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं की आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान के विषय में चर्चा की तथा सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए। हेल्पलाइन नंबर के महत्व को भी बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सशक्त बनने की प्रेरणा देते हुए, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बातचीत की तथा "सशक्त महिलाएं, समृद्धि राज्य" के संकल्प से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें