खेलो के प्रति बदला है लोगों का नजरिया- डॉ. नीलकंठ तिवारी
Varanasi (dil india live)। डीएवी पीजी कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति खेल मैदान (PN Singh yadav Memorial Sport Field) में शुक्रवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता (कोतवाली जोन) के चौथे सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं डीएवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा विधायक डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें उचित मंच प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की। आज धीरे - धीरे यह अपने मुकाम पर पहुंच रहा है। यह आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की ही प्रेरणा का प्रभाव है कि खेलों के प्रति लोगो का नजरिया बदला है, करोड़ो करोड़ रुपये आज सरकार खेलों में ओर खिलाड़ियों की सुविधाओं में खर्च कर रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी अब दिखलाई पड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना भी दी।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि राष्ट्र, समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे अहम कड़ी है।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। संचालन प्रो. मीनू लाकड़ा ने किया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण, कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत, हरिबंश सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. शान्तनु सौरभ, राजीव सिंह डब्बू, संदीप चौरसिया, योगेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें