छठ महापर्व पर बिहार में तब्दील नज़र आया बनारस
छठ को सुरक्षित बनाने के लिए घाटों पर तैनात रही पुलिस व एनडीआरएफ
![]() |
एफ.फारुकी/संतोष नागवंशी
Varanasi (dil india live). लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर सूर्यदेव की उपासना के लिए लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों के घाटों, सरोवरों पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सोमवार को एकत्र हुए। इन सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी, गोरखपुर तथा चंदौली आदि के लगभग सभी मुख्य घाटों पर तैनात थी।
वाराणसी में एनडीआरएफ की कुल छः टीमों को सभी संवेदनशील घाटों जैसे राजघाट, ललिता घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, सामने घाट, विश्वसुन्दरीघाट और अन्य नजदीकी घाटों पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ गंगा नदी में तैनात किया गया। इसके साथ ही वाराणसी के अन्य संवेदनशील स्थानों जैसे वरुणा नदी में शास्त्री घाट, सूर्य सरोवर, बनारस रेलवे कारखाना, वाराणसी पर भी एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। चन्दौली जनपद के मुगलसराय क्षेत्र में मानसारोवर तालाब एवं बलुआ घाट में भी एनडीआरएफ टीमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में घाघरा नदी के राज घाट तथा इसके आसपास के अन्य भीड़ की दृष्टि से संवेदनशील घाटों पर भी एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद दिखी।
बरेका सूर्य सरोवर में जुटे हजारों, दिया अर्घ्य
बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में आज 27 अक्टूबर को महापर्व "छठ पूजा" के अवसर पर बरेका (BLW) स्थित सूर्य सरोवर परिसर में किए जा रहे छठ पूजन कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की अद्भुत भाव- भक्ति का विहंगम दृश्य देखने को मिला। इस महान पर्व के अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, विवेक शील ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन-अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की, साथ ही महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने भी भावपूर्ण ढंग से पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल, मुख्य सतर्कता अधिकारी, अंकुर चंद्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी & एम, सुनील कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निरीक्षण, मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं संरक्षक छठ समिति बरेका, राम जन्म चौबे, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत), अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (डीजल), प्रवीण कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर,लोको अरविंद कुमार जैन, प्राचार्य, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र, राजेश कुमार एवं बरेका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विधिवत पूजन अर्चन कर समस्त जनमानस के मंगलमय जीवन की कामना की।
इस पावन पर्व के अवसर पर संपूर्ण बरेका परिसर रंग-बिरंगे लाइट, झालरों एवं अन्य सजावटी सामानों की भव्यता से आलोकित हो रहा था। विशेष कर सूर्य सरोवर परिसर में माताओं- बहनों की मधुर छठ मईया की भक्ति गीत संपूर्ण बरेका परिसर में भक्ति की अद्भुत,अलौकिक, आनंदमय और भावनापूर्ण हृदयस्पर्शी लहरों का संचार कर रही थी।
इनकी रही खास मौजूदगी
इस अवसर पर संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, अन्य सदस्य वीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार, अमित कुमार एवं संतोष कुमार यादव भी उपस्थित रहे। छठ पूजा के इस महापर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष, छठ समिति, बरेका अनूप सिंह वत्स, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महामंत्री अजय आर, कमलेश सिंह, गणेश प्रसाद, निलेश राय, राकेश पाण्डेय और आलोक कुमार पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राकेश पाण्डेय और दीपा मिश्रा ने किया।












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें